IPL 2022: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन इस बार भी KKR के फैंस को निराशा ही हाथ लगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम इस सत्र में सिर्फ 6 ही मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है. टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तो आइये जानते हैं, इस बार KKR के निराशाजनक प्रदर्शन की 5 बड़ी वजह:
शॉर्ट पिच गेंदों पर KKR के बल्लेबाजों की कमजोरी
इस सीजन में KKR के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया है. वो लगातार रन के लिए जूझ रहे थे. इसके अलावा इस बार गेंदबाजों ने उनके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का अच्छे से इस्तेमाल किया है. वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी भी लगातार संघर्ष कर रहे थे. वहीं, KKR के बल्लेबाजों ने इस सीजन में तेज गेंदबाजों की शॉर्ट या शॉर्ट-ऑफ-गुड-लेंथ गेंदों के खिलाफ 29 विकेट खोए हैं, जो बाकि की टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं.
सलामी जोड़ी का फ्लॉप होना
इस सीजन में KKR की टीम नियमित रूप से किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दे पा रही थी. लगभग हर मैच में टीम में कोई न कोई बदलाव हुए है. टीम ने कभी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में वेंकटेश अय्यर और रहाणे को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में भेजा तो कभी फिंच और बाबा इन्द्रजीत सलामी जोड़ी के रूप में दिखाई दे रह थे. जिस वजह से इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा. सलामी जोड़ी फ्लॉप होने की वजह से टीम का मिडिल ऑर्डर काफी ज्यादा दबाव में आ गया और टीम पूरे सीजन संघर्ष करती दिखी.
खिलाड़ी का गलत चयन
इस सीजन में टीम ने कमिंस जैसे खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए. मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने टीम को असंभव सी दिख रही जीत दिलाई थी. हालांकि वो गेंद से इतने ज्यादा सफल नहीं हो रहे थे लेकिन उन्हें और मौके टीम को देने चाहिए थे. इसके अलावा रिंकू सिंह को बहुत देर में मौका देना. इस सीजन में रिंकू सिंह ने अपनी अलग पहचान बना ली है. वहीं, KKR ने उन्हें भी इस सीजन में बहुत देर में मौका दिया.
रसेल पर हद से ज्यादा निर्भरता
क्रिकेट में कहा जाता है कि एक खिलाड़ी आप को एक मैच जीता सकता है, लेकिन एक टूर्नामेंट नहीं. KKR के साथ भी इस सीजन में कुछ ऐसा ही हुआ है. वो सीजन में हद से ज्यादा रसेल पर निर्भर थे. रसेल ने जरुर मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वो भी लगातार अच्छा नहीं कर पाए, जिस वजह से टीम को इस सीजन में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
कप्तान-कोच विवाद
इस सीजन में कभी खिलाड़ियों के चयन को लेकर, तो कभी बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर श्रेयस अय्यर और कोच ब्रैंडन मैकुलम के बीच खींचतान बनी रहती थी. इसके अलावा इस दौरान श्रेयस अय्यर ने भी बयान दिया था कि CEO भी टीम चयन का हिस्सा होते हैं. जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हो गया था. हालांकि बाद में श्रेयस अय्यर ने अपने बयान पर सफाई दी थी. लेकिन उनके बयान से साफ़ हो गया था कि टीम में कुछ भी सही नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें :