IPL 2022 Eliminator: कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा एलिमिनेटर, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नज़र
IPL 2022: राहुल की कप्तानी वाली LSG अंकतालिका में तीसरे जबकि फाफ की RCB चौथे स्थान पर रही. इस मैच को जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर 2 में राजस्थान से भिड़ेगी तो हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा.
LSG vs RCB: 25 मई की शाम को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG अंकतालिका में तीसरे जबकि फाफ की कप्तानी वाली RCB चौथे स्थान पर रही. इस मैच को जीतने वाली टीम जहां क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा.
तेज गेंदबाजों को मदद
कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच के बारे में माना जा रहा है कि चूंकि विकेट फ्रेश है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. साल के शुरुआत में भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस विकेट पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसके बाद मंगलवार को आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 1 भी यहीं खेला गया था. इस मुकाबले में भी स्पिनर्स के बजाए तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट अपने नाम किए.
ईडन गार्डंस में अब तक खेले गए हैं 78 टी20
कोलकाता के ईडन गार्डंस में अब तक 78 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 31 मैचों में जीत मिली है, जबकि सेकंड बैटिंग करने वाली टीम को 47 बार जीत मिली है. इसके अलावा इस विकेट पर सर्वाधिक 232 रन बने हैं. साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 2 विकेट पर 232 रन बनाए थे. वहीं, इस विकेट पर सबसे कम रन की बात करें तो साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महज 49 रनों पर सिमट गई थी. ईडन गार्डंस में पहली पारी में औसतन 160 रन बनते हैं.
आखिरी मुकाबले का हाल
ईडन गार्डंस में आखिरी मुकाबला मंगलवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. गुजरात ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. जवाब में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने 3 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया था. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 56 गेंदों पर 89 रन और संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी, वहीं गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 68 और हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 40 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: परफैक्ट कैप्टन साबित हुए ये 5 खिलाड़ी, टीम को लीड करने के साथ-साथ बल्ले से भी दिखाया दम
Video: जोस बटलर का कैच छोड़ना हार्दिक को पड़ा भारी, फिर 17 गेंदों में बना दिए 47 रन