IPL 2022 ने खत्म की क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा की दुश्मनी, बटलर-अश्विन भी बने दोस्त
IPL 2022 से पहले क्रुणाल पांड्या- हुड्डा और अश्विन-बटलर आपस में 'दुश्मन' हुआ करते थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में क्रुणाल- हुड्डा को LSG और अश्विन-बटलर (रिटेन) को RR ने खरीद लिया. अब यह अच्छे दोस्त बन गए हैं.
LSG vs RR: आईपीएल 2022 में जहां कई युवा खिलाड़ियों का मंच प्रदान किया है तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन अपना जलवा नहीं बिखेर पाए. क्रिकेट के मैदान पर अकसर खिलाड़ियों के बीच अनबन देखने को मिलती रहती है. मैदान पर जहां सगे भाई जब विरोधी टीम से खेलते हैं तो दुश्मन बन जाते हैं तो वहीं कुछ दुश्मन भी जब एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो दोस्त बन जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में कई दोस्तों और दुश्मनों की जोड़ियां बनी हैं. इन्हीं में कुछ जोड़ियां हैं क्रुणाल पांड्या - दीपक हुड्डा और आर अश्विन-जोस बटलर की.
आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने से पहले यह खिलाड़ी आपस में दुश्मन हुआ करते थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या - दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंटस और आर अश्विन-जोस बटलर (रिटेन) को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया. अब यह खिलाड़ी आपसी दुश्मनी को भुलाकर अच्छे दोस्त बन गए हैं और एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. दोनों ही जोड़ियां मिलकर अपनी टीम को मैच जिताने में भी मदद कर रही हैं.
लखनऊ और राजस्थान के बीच रविवार को हुए आईपीएल के 63वें मुकाबले में इसकी बानगी देखने को मिली. क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. लेकिन तभी अश्विन और बटलर की जोड़ी ने इस साझेदारी का अंत किया. अश्विन की गेंद पर क्रुणाल ने शॉट लगाया, बटलर ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री की ओर अंदर जाते हुए रियान की ओर गेंद फेंक दी. पराग ने कैच लपककर क्रुणाल को आउट करने में मदद की. ऐसे में अश्विन बटलर की जोड़ी ने क्रुणाल-दीपक की साझेदारी को तोड़ दिया.
क्या है दोनों जोड़ियों के बीच विवाद
अश्विन और बटलर के बीच आईपीएल 2019 में विवाद हो गया था. मांकड़िंग आउट को लेकर 26 मार्च 2019 को दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद हो गया था. अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड से बाहर निकलने पर बटलर को आउट कर दिया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की बहस भी देखने को मिली थी. वहीं क्रुणाल और दीपक के बीच घरेलू क्रिकेट में दुश्मनी हुई थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्रुणाल बड़ौदा के कप्तान और दीपक उपकप्तान थे. लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ एक मुकाबले से पहले दोनों आपस में भिड़ गए थे. विवाद इतना बढ़ गया था कि दीपक ने अभ्यास मैच छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें...
Watch: जब अश्विन और नीशम हुए कन्फ्यूज, आधी क्रीज पर पहुंच गए दोनों बल्लेबाज, देखें वीडियो
IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल