टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने करियर के सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे हैं. वो पिछले 100 मैचों में एक भी शतक नहीं बना पाएं हैं. जिसके बाद इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने विराट कोहली को सलाह दी है. उनका मानना है कि विराट कोहली को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिये.
विराट कोहली को लेना चाहिये ब्रेक
विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनसे अपनी लाइफ बहुत कुछ देखा है. अब वो पिता बन गया है. इसके अलावा मीडिया का अटेंशन, उसके लिए ये बहुत हो गया है.
उनकी फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ समय की बात है, वो फॉर्म में वापसी जरुर करेंगे. इसके अलावा उनका मानना है कि विराट कोहली को कम से कम 6 महीने का ब्रेक लेना चाहिए और उसके बाद क्रिकेट के मैदान में वापस आना चाहिए.
रवि शास्त्री भी कह चुके हैं ये बात
इससे पहले रवि शास्त्री भी इसी बात को कह चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली को अपने खराब फॉर्म से उबरने के लिए खेल से ब्रेक लेना चाहिए. तीनों प्रारूपों में भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने पिछले साल कप्तानी की भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बनाया है. उनका मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी उतना ही निराशाजनक समय रहा है. उन्होंने सात मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए हैं.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका