RCB की हार पर लगातार हो रही आलोचना के बीच सिराज के समर्थन में उतरे फैंस, कहा- बर्मिंघम में उड़ा देना डंडे
आईपीएल 2022 में बैंगलोर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. जिस वजह से फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे थे.
IPL 2022: आईपीएल 2022 में बैंगलोर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. जिस वजह से फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे थे. जिसके बाद अब उनके समर्थन में फैंस आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के समर्थन में कई ट्वीट किया है.
राजस्थान के खिलाफ किया था निराश प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में बैंगलोर को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने इस मैच में निराश किया था. इस मैच में उन्होंने मात्र 2 ओवर में 31 रन दिए थे. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन पर निशाना साधा है. जिसके बाद अब उनके समर्थन में फैंस उतर आए हैं. सिराज ने इस सीजन में 15 मैचों में मात्र 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान इकॉनमी 10.08 का रहा है. वहीं, उनका औसत 57.11 का रहा है.
Toxic RCB fans!
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) May 28, 2022
Siraj's Instagram handle is a sorry sight to see. Fans have even made fun of his father's death, his religion and poverty. Trolled Daniel Christian last year mercilessly and now Siraj. PATHETIC...
RCB fans under instagram comment section of Md. Siraj 💔 pic.twitter.com/v6NBWXx2ej
— time square 🇮🇳 (@time__square) May 27, 2022
Keep siraj miyan in your prayers. He forgot to turn off ig comment section. Worst fanbase for a reason pic.twitter.com/pLrlACMiNt
— Div🦁 (@div_yumm) May 27, 2022
Siraj Miyaan, danda uda de Birmingham mein. And shut some faceless farcical trolls for good. You're a champ ❤
— Soorya Sesha (@sooryasesha7) May 28, 2022
कोच माइक हेसन ने भी किया समर्थन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, मोहम्मद सिराज एक अच्छे गेंदबाज हैं. उनके लिए अच्छा सीजन नहीं रहा है. लेकिन हम जानते हैं कि वह मजबूत वापसी करेंगे. उसने बिल्कुल भी नई गेंद के साथ विकेट नहीं लिए, गेंद को स्विंग नहीं कराया और उनका आत्मविश्वास भी थोड़ा कम हुआ है.
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव