IPL 2022: आईपीएल 2022 में बैंगलोर के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. जिस वजह से फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर निशाना साध रहे थे. जिसके बाद अब उनके समर्थन में फैंस आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के समर्थन में कई ट्वीट किया है.
राजस्थान के खिलाफ किया था निराश प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में बैंगलोर को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने इस मैच में निराश किया था. इस मैच में उन्होंने मात्र 2 ओवर में 31 रन दिए थे. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन पर निशाना साधा है. जिसके बाद अब उनके समर्थन में फैंस उतर आए हैं. सिराज ने इस सीजन में 15 मैचों में मात्र 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान इकॉनमी 10.08 का रहा है. वहीं, उनका औसत 57.11 का रहा है.
कोच माइक हेसन ने भी किया समर्थन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, मोहम्मद सिराज एक अच्छे गेंदबाज हैं. उनके लिए अच्छा सीजन नहीं रहा है. लेकिन हम जानते हैं कि वह मजबूत वापसी करेंगे. उसने बिल्कुल भी नई गेंद के साथ विकेट नहीं लिए, गेंद को स्विंग नहीं कराया और उनका आत्मविश्वास भी थोड़ा कम हुआ है.
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव