आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. जिसके बाद टीम फैंस काफी ज्यादा निराश है. टीम की गेंदबाज़ी काफी ज्यादा कमजोर दिख रही हैं, जिस वजह से टीम सामने वाली टीम पर दबाव नहीं बना पा रही है. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस के कैम्पस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई अब अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) मुंबई इंडियंस में शामिल कर सकती है.
मुंबई में वापसी करने को तैयार हैं धवल
आईपीएल की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने धवल कुलकर्णी को नहीं खरीदा था. जिसके बाद वो स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम का हिस्सा बन गए थे. ऐसे में अब वो एक बार फिर से आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में 6 मैचों में हार का सामना करा पड़ा है. जिसके बाद ये तय माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं. बुमराह को छोड़ कर कोई भी गेंदबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज़ रहे हैं धवल
धवल कुलकर्णी के पास आईपीएल में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव हैं. उन्होंने आईपीएल में मुंबई, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए खेला हैं. जिसमे उन्होंने 92 आईपीएल मैचों में 86 विकेट लिए हैं. कुलकर्णी को 2020 में मुंबई ने 75 लाख में खरीदा था. जिसके बाद वो 2021 में भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन 2022 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.
महाराष्ट्र के मैदानों का है अनुभव
उनकी वापसी से मुंबई की गेंदबाज़ी काफी ज्यादा मजबूत होगी क्योंकि उन्हें मुंबई और पुणे में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है. उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट भी यही खेलते हैं. ऐसे में उनके जुड़ने से मुंबई को काफी ज्यादा फायदा होगा. खुद टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से जोड़ने के लिए इच्छुक थे. कुलकर्णी अपनी रफ़्तार के लिए नहीं बल्कि अपनी स्विंग कराने की क्षमता की वजह से जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका