(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022 : उमरान मलिक ही नहीं ये गेंदबाज़ भी डाल चुके हैं 150 से ज्यादा की रफ़्तार से गेंद, जानें कौन है भारत का सबसे फ़ास्ट बॉलर
भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में 154.5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंजबाज उमरान मलिक (Umran Malik)में इस सीजन में अपनी रफ़्तार से सबका ध्यान खींचा है. गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 152.8 किमी प्रति घंटा से गेंद फेंकी थी. इस दौरान साहा क्लीन बोल्ड हो गए थे. इस सीजन उमरान सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं. वो लगातार 150 KMPH से की रफ़्तार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. जिसके बाद लगातर सवाल उठ रहा है कि क्या उमरान मलिक भारत की तरफ से सबसे तेज़ फेंकने वाले गेंदबाज हैं. तो आइये जानते हैं, भारत की तरफ से सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में:
इस खिलाड़ी ने फेंकी थी सबसे तेज़ गेंद
भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में 154.5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह रिकॉर्ड आज भी उन्ही के नाम दर्ज है. जवागल श्रीनाथ भारत के पहले विशुद्ध तेज गेंदबाज थे. हालांकि हाल के समय में उमरान मलिक की गेंदबाज़ी में काफी ज्यादा सुधार हैं, ऐसे वो अपने करियर में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.
ये गेंदबाज भी 150 KMPH की रफ़्तार से डाल चुके हैं गेंद
जवागल श्रीनाथ और उमरान मालिक के अलावा भी कई भारतीय तेज़ गेंदबाज़ 150 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर चुके हैं. इसमें इरफान पठान 153.7, उमरान मलिक 153.30, जसप्रीत बुमराह 153, इशांत शर्मा 152.6, वरुण एरॉन 152.5 और उमेश यादव 152.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार जैसे खिलाड़ियों का नाम है, इन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है.
उमरान ने भी दिखाई है रफ़्तार
इस सीजन में उमरान मलिक ने अपनी रफ़्तार से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होने इस सीजन में अब तक 153.30, 153.10, 152.8 और 152.60 की स्पीड से गेंद डाली हैं. इसके अलावा उन्होंने सीजन में अब तक 15 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: मोहम्मद कैफ ने बताई करियर की कौनसी थी बेस्ट पारी, द्रविड़ के साथ साझेदारी को किया याद
IPL 2022: अपने गुरु स्टेन की तरह जश्न मनाते दिखे उमरान मलिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल