Sehwag on Warner: 'प्रैक्टिस से ज्यादा करते थे पार्टी, लड़ाई की वजह से हुए थे टीम से बाहर', वॉर्नर को लेकर सहवाग का खुलासा
David Warner आज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि वो अपने करियर की शुरुआत में ऐसे नहीं थे. वो लगातार किसी न किसी विवाद का हिस्सा बनते रहते थे.
Sehwag on David Warner: डेविड वॉर्नर (David Warner) आज दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि वो अपने करियर की शुरुआत में ऐसे नहीं थे. वो लगातार किसी न किसी विवाद का हिस्सा बनते रहते थे. इसी को लेकर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सहवाग ने उन्हें लेकर एक दिलचस्प किस्सा बताया है.
सहवाग की कप्तानी में ही पहली बार डेविड वॉर्नर आईपीएल में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि डेविड वॉर्नर को मैनेज करना काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों से लड़ जाते थे. उनकी इन्ही हरकतों की वजह से टीम मैनजेमेंट को उन्हें मजबूर होकर वापस तक भेजना पड़ा था.
अभ्यास से ज्यादा करते थे पार्टी
डेविड वॉर्नर को लेकर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि मैंने कई खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाली है. उनमे में एक डेविड वॉर्नर भी हैं. जब वो पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे, तो उनका ध्यान अभ्यास से ज्यादा पार्टी करने पर रहता था. पहले ही साल उनका कई खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उन्हें आखिरी दो मैचों से टीम से बाहर कर दिया था.
उन्होंने आगे बताया कि कभी कभी आप को युवा खिलाड़ियों को ये बताना होता है कि वो अकेले टीम में नहीं है और खिलाड़ी भी टीम में हैं. वो खिलाड़ी भी मौका मिलने पर अच्छा कर सकते हैं. उन्हें बाहर करने के बाद ऐसा ही हुआ. उनके न होने के बाद भी टीम ने आखिरी के दोनों मैचों में जीत हासिल की.
एक बार फिर से खेल रहे हैं दिल्ली के लिए
डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली से ही की थी. हालांकि बाद वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा बन गए थे. वहीं, इस सीजन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद अब वो दिल्ली की टीम का हिस्सा है. अभी तक आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होने अभी तक आईपीएल में चार अर्धशतक बनाए हैं.
यह भी पढ़ें :
DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड