IPL 2022 Final: राजस्थान-गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वायरल हुई फोटो
Amit Shah IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसे देखने पहुंचे हैं.
Amit Shah Sonal Shah IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 जोस बटलर ने बनाए. राजस्थान-गुजरात के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में कई स्पेशल गेस्ट पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दिखे. अमित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में अमित शाह अपनी वाइफ सोनल शाह के साथ पहुंचे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री की स्टेडियम में देख कैमरामैन ने उनकी तरफ कैमरा घुमा दिया और शाह स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दिए. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोनल शाह ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जा रहा मुकाबला शाह के लिए भी अहम होगा. वे गुजरात के ही निवासी हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बटलर ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और एक चौका शामिल रहा. जबकि कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Sonal Shah ji, wife of Union home minister Amit Shah ji with Super star #AkshayKumar #IPLFinals #IPL2022 pic.twitter.com/AJyhnRQ69L
— Ankit Singh (@akki_fan_ankit) May 29, 2022
When Amit shah on Big Screen.
— Mahesh Nagpurkar (@maheshnagpurkar) May 29, 2022
Stadium: Modi Modi Modi....😊 pic.twitter.com/wdnxYLuwnh
Home minister of Amit Shah with Amit shah#GTvRR pic.twitter.com/Oi7t78Qosb
— ललित❄ 🇯🇲 (@ThatLoluLalit) May 29, 2022
यह भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आया युवराज सिंह का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात