IPL 2022 Final GT vs RR: डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, राजस्थान को हराकर बनी चैंपियन
IPL 2022 Final GT vs RR: यहां आपको गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
LIVE
Background
IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. शाम सात बजे टॉस होगा और आठ बजे से फाइनल मुकाबला शुरू होगा.
6.25 पर शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी
आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6.25 पर शुरू होगी. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आप इस सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं. डिज्नी+हॉट स्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस क्लोजिंग सेरेमनी के खास आकर्षण होंगे. रहमान के साथ नीति मोहन को भी रिहर्सल करते देखा गया है. यानी वह भी परफार्मर्स की लिस्ट में शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी यहां डांस करने वाली हैं. इनके अलावा 10 राज्यों से लोक कलाकार भी आएंगे जो IPL की 10 टीमों के रंग में रंगे होंगे. सेलिब्रिटी और सभी कलाकार मिलाकर कुल 700 लोग इस इवेंट में परफार्म करेंगे.
कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल और बोर्ड के अन्य अधिकारी क्लोजिंग सेरेमनी से लेकर मैच के आखिरी तक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. कुछ राजनीतिक चेहरे भी स्टेडियम में दिख सकते हैं. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल अहमदाबाद में ही हैं, ऐसे में इनके आने की भी संभावनाएं जताई जा रही है. पूर्व भारतीय कप्तानों को भी स्टेडियम आने का न्योता भेजा गया है.
गुजरात ने जीता आईपीएल 2022 का खिताब
Gujarat Titans IPL 2022 Champion: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 45 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं मिलर 19 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात दूसरी टीम बन गई है.