IPL 2022 Final: 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं राशिद खान, बताई फाइनल की रणनीति
IPL 2022 का निर्णायक मुकाबला आज गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. फाइनल से पहले राशिद ने कहा कि उन्हें 'स्नेक शॉट' को लेकर फैंस से काफी रिक्वेस्ट आई हैं. फाइनल में वह ऐसा शॉट खेलना चाहते हैं.
![IPL 2022 Final: 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं राशिद खान, बताई फाइनल की रणनीति IPL 2022 Final GT vs RR Rashid Khan planning to execute snake shot IPL 2022 Final: 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं राशिद खान, बताई फाइनल की रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/4d55c273ba2203ebf53b09621593dd6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GT vs RR: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. निर्णायक मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. खिताबी मुकाबले में राजस्थान की निगाहें जहां क्वालीफायर 1 का बदला लेने पर होंगी तो वहीं गुजरात पहले सीजन में आईपीएल चैंपियन बनना चाहेगी. फाइनल से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है. गुजरात के उपकप्तान ने बताया कि वह 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
फाइनल मुकाबले से पहले राशिद ने कहा कि उन्हें 'स्नेक शॉट' को लेकर फैंस से काफी रिक्वेस्ट आई हैं. फाइनल मैच में वह ऐसा शॉट खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जहां पहले बल्लेबाजी कर रहा था, उसकी अपेक्षा मैंने थोड़ा सा ऊपर बैटिंग की. दूसरी चीज आत्मविश्वास है जो कोचिंग स्टाफ, कप्तान और सभी खिलाड़ियों द्वारा दिया जाता है. उन्हें विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. यह उस तरह की ऊर्जा है जो एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए जरूरत है, यह आत्मविश्वास मुझे दिया गया है.'
गेंदबाजी पर कही ये बात
राशिद ने कहा, टमेरी मानसिकता प्ले-ऑफ में अलग नहीं थी. ऊर्जा और सोचने का प्रोसेस समान है. लेकिन टीमें मेरे खिलाफ सुरक्षित गेम खेल रही हैं. इसलिए मैं लेथ-लाइन सटीक रखने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे दूसरे एंड पर गेंदबाज द्वारा विकेट लेन की संभावना बढ़ जाती है.'
इस सीजन किया शानदार प्रदर्शन
IPL के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 15 करोड़ रुपये में साइन किया था. राशिद आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. 15वें सीजन में उन्होंने न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि कई मौकों पर बल्ले से अहम पारी खेली. मौजूदा सीजन में राशिद ने अब तक 15 मैचों में 22.75 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. वह दो मौकों पर अपनी बैटिंग से भी गुजरात को जीत दिला चुके है. उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक 91 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: RCB के रिटने खिलाड़ी इस सीजन रहे फेल, देखें कैसा रहा प्रदर्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)