IPL 2022 Final: अगर हुई बारिश तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें किस तरह होगा चैंपियन का फैसला
GT vs RR IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. जानिए बारिश की वजह मैच बाधित हुआ तो किसे चुना जाएगा विनर.
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals IPL 2022 Final Rules: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं राजस्थान भी फॉर्म में है. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. फाइनल को लेकर आईपीएल के कुछ नियम भी हैं. जानिए अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो सकता तो विनर किसे चुना जाएगा...
आईपीएल के फाइनल में बारिश को लेकर कई नियम हैं. इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन रिजर्व डे तक पहुंचने से पहले कई नियमों का ध्यान रखना होगा. एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक अगर बारिश की वजह से मैच में देरी हुई तो मुकाबले को बिना ओवर्स में कटौती किए रात 9.20 बजे तक शुरू किया जा सकता है. अगर बारिश जारी रहती है तो 5-5 ओवर्स का मैच करवाया जा सकता है.
अगर मुकाबला रात 12.50 तक भी शुरू नहीं हो सका तो ऐसी स्थिति में सुपर ओवर करवाया जाएगा. इसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर मिलेंगे. लेकिन अगर लगातार बारिश की वजह से यह भी संभाव नहीं हुआ तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसी स्थिति में राजस्थान और बैंगलोर की टीमें फाइनल मैच रिजर्व डे के दिन खेलेंगी. लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो फिर सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा. अंत में पॉइंट टेबल में टॉप पर रही टीम को विनर बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: ब्रेट ली ने भारत के इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, कहा- 'यहां तैयार हो रही तेज गेंदबाजों की फौज'