GT vs RR Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. गुजरात जहां अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं राजस्थान 14 साल बाद चैंपियन बनना चाहेगी. इस निर्णायक मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.


दरअसल जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में अब तक 16 मुकाबलों में 58.86 की औसत और 151.47 के स्ट्राइक रेट से 824 रन बनाए हैं. फाइनल मुकाबले में अगर वह 25 रन बना लेते हैं तो इस सीजन उनके 849 रन हो जाएंगे. वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. इस मामले में वह डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ देंगे. वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 848 रन बनाए थे, वहीं इसी साल विराट कोहली (Virat Kohli) ने 973 रन जड़े थे. बटलर का बल्ला अगर आज के मुकाबले में चला तो वह वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे.


एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन



  • जोस बटलर- 824*

  • डेविड वॉर्नर- 848

  • विराट कोहली- 973


गेल की बराबरी करने का मौका
इसके साथ ही जोस बटलर आज के मुकाबले में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक 4 शतक जड़े हैं. राजस्थान का यह सलामी बल्लेबाज शानदार लय में भी है. ऐसे में अगर वह आज के मैच में शतक लगाते हैं तो वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी वह विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं. आज शतक जड़ते ही वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. बटलर ने आईपीएल में अब तक कुछ 5 शतक जड़े हैं. अगर फाइनल मैच में वह शतक लगाते हैं तो क्रिस गेल की बराबरी कर लेंगे. गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक



  • क्रिस गेल- 6 शतक

  • विराट कोहली/जोस बटलर- 5 शतक

  • शेन वॉटशन, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल- 4 शतक


ये भी पढ़ें-


GT vs RR Final: शमी-बटलर से लेकर राशिद-सैमसन तक, खिताबी मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग


IPL 2022 Final: फाइनल से पहले आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस को दी अहम सलाह, कहा- इन दो खिलाड़ियों को करे ड्रॉप