Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narendra modi stadium) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2022 Qualifier 2) खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं थम जाएगा. आईपीएल के 15वें सीजन का निर्णायक मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में करीब 1 लाख 30 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्टेडियम की खूबियों के बारे में...


स्टेडियम में हैं यह सुविधाएं
गुजरात का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम 'सरदार पटेल स्‍पोर्ट्स एनक्लेव' का हिस्‍सा है. एनक्लेव में 'स्‍टेडियम' के अलावा हॉकी और टेनिस के लिए भी स्‍टेडियम हैं. इसके साथ ही कई तरह के इनडोर और आउटडोर स्‍पोर्ट्स के लिए भी व्‍यवस्‍थाएं हैं. 'मोटेरा' के नाम से मशहूर इस स्‍टेडियम को पहले 'सरदार पटेल स्‍टेडियम' के नाम से जाना जाता था. स्टेडियम करीब 63 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है. स्टेडियम कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओलिंपिक के 32 फुटबॉल ग्राउंड को मिलाकर यह अकेला स्टेडियम है.



  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.

  • यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

  • यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है, जहां 90 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

  • स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आवश्यकता के अनुसार विशाल ड्रेसिंग रूम बनाए हैं.

  • दोनों टीमों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक जिम स्थापित किए गए हैं.

  • एमसीजी की डिजाइन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट फर्म पोपुलस समेत कई विशेषज्ञों ने यह स्टेडियम बनाया है.

  • इसमें लाल और काली मिट्टी की 11 पिचें बनाई गई है. यह दुनिया का अकेला स्टेडियम है जिसमें मुख्य और प्रैक्टिस पिचें एक मिट्टी की हैं.

  • स्टेडियम में ऐसा ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है कि बारिश के बाद पानी निकालने के लिये अधिकतम आधा घंटा लगता है.

  • स्टेडियम में LED फ्लडलाइट लगाई गई हैं, ऐसे में डे-नाइट टेस्‍ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 Final: पीएम मोदी और अमित शाह देखने आएंगे खिताबी मुकाबला! सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर


IPL 2022: राजस्थान के इस खिलाड़ी की पत्नी ने बटलर को बताया अपना दूसरा पति! बयान के बाद वायरल हुई खबर