IPL 2022 Final Prize Money: ट्रॉफी जीतने वाली टीम से लेकर गेम चेंजर ऑफ द सीजन तक, जमकर होगी पैसों की बारिश
GT vs RR Final IPL 2022: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये दिए जाएंगे. यहां पढ़िए इस सीजन में प्राइज मनी कितनी तय की गई है.
IPL 2022 Final Prize Money For Winners: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले राजस्थान के खिलाफ हुए इस सीजन के दो मैच गुजरात ने जीते हैं. गुजरात इस सीजन की पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी. इस सीजन का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को इनाम में भारी रकम मिलेगी. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश होगी. आइए आपको बताते हैं कि फाइनल जीतने वाली टीम के साथ-साथ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे...
आईपीएल 2022 का खिताबी मुकाबला जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. राजस्थान और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले के बाद विजेता टीम तय होगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर रही. उसे 7 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिलेंगे. जबकि चौथे नंबर पर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6.50 करोड़ रुपये मिलेंगे.
टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अलग से भी पैसे दिए जाएंगे. इस सीजन की पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे. इसके साथ-साथ इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. आईपीएल ने प्राइज में काफी इजाफा किया. आईपीएल 2008 में खिताबी मुकाबला जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को 4.8 करोड़ रुपये दिए गए थे.
यह भी पढ़ें : GT IPL Final Journey: जीत की हैट्रिक के साथ गुजरात ने की थी सीजन की शुरुआत, ऐसा रहा फाइनल तक पहुंचने का सफर