GT vs RR Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. इस निर्णायक मुकाबले में पहले राजस्थान को एक डर जरूर सता रहा होगा. राजस्थान और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में हर बार गुजरात को ही जीत मिली है.आईपीएल 2022 में गुजरात और राजस्थान के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं. पहले मैच को जहां गुजरात ने 37 रन से तो वहीं दूसरे मुकाबले को 7 विकेट से जीता था. 


राजस्थान बनाम गुजरात (मैच-1)
आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी थी. गुजरात ने 37 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.


राजस्थान बनाम गुजरात (मैच-2)
आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया था. डेविड मिलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.


ये भी पढ़ें...


GT vs RR Final: पांड्या-सैमसन के पास वॉर्नर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, IPL फाइनल में कर सकते हैं ये कमाल


IPL 2022 Closing Ceremony: टाइमिंग और थीम से लेकर सेलिब्रिटी लाइन-अप तक, जानें क्लोजिंग सेरेमनी से जुड़ी A टू Z जानकारी