RR vs GT: बल्लेबाजी में कौन बेहतर, गेंदबाजी में किसका पलड़ा भारी? यहां पढ़ें संभावित प्लेइंग इलेवन का पूरा कंपेरिजन
GT vs RR: IPL 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला आज (29 मई) शाम 8 बजे शुरू होगा.
IPL 2022 Final: फ्रेंचाइजी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग 'IPL' के इस सीजन का आज आखिरी दिन है. सीजन के फाइनल (IPL 2022 Final) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने हैं. यही वह दोनों टीमें हैं जो सीजन की शुरुआत से ही छाई रही हैं. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे सीजन गजब की लय में रहे हैं. ऐसे में यह तय कर पाना मुश्किल है कि किस टीम की प्लेइंग इलेवन बेहतर है. इसलिए हम आपके लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) के इस सीजन के पूरे स्टेट्स लेकर आए हैं. आप इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इन दोनों टीमों में पहले से लेकर 11वें नंबर तक के खिलाड़ियों में कौन किस पर भारी है.
- सलामी बल्लेबाज नंबर-1: राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल इस सीजन के 9 मैचों में 132.58 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बना चुके हैं. उधर, गुजरात के पहले नंबर के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 10 मैचों में 123.81 की औसत से 312 रन बनाए हैं. यानी रन बनाने के मामले में यहां गुजरात के बल्लेबाज आगे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट राजस्थान के बल्लेबाज से कम है.
- सलामी बल्लेबाज नंबर-2: राजस्थान के दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन 16 मैचों में 151.47 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 824 रन बना चुके हैं. वहीं, गुजरात के दूसरे क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 136.02 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं. यानी यहां साफ तौर पर राजस्थान के बल्लेबाज आगे नजर आते हैं.
- तीसरे क्रम के बल्लेबाज: राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अब तक 16 मैचों में 147.51 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बना चुके हैं. उधर, गुजरात के तीसरे क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू वेड 9 मैचों में 116.41 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बना पाए हैं. यहां भी राजस्थान के बल्लेबाज आगे हैं.
- चौथे क्रम के बल्लेबाज: राजस्थान के देवदत्त पडिक्कल ने 16 मैचों में 126.35 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 14 मुकाबलों में 132.84 की स्ट्राइक रेट से 453 रन जड़े हैं. इस क्रम पर गुजरात आगे है.
- पांचवें क्रम के बल्लेबाज: राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने 14 मैचों में 157.81 के स्ट्राइक रेट से 303 रन जड़े हैं, जबकि गुजरात के पांचवें क्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर 15 मैचों में 141.19 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बना चुके हैं. यहां मिलर रन बनाने में आगे हैं लेकिन स्ट्राइर रेट हेटमायर का ज्यादा है.
- छठे क्रम के बल्लेबाज: राजस्थान के रियान पराग 16 मैचों में 143.59 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बना चुके हैं. वहीं गुजरात के राहुल तेवतिया ने 15 मैचों में 147.62 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं.
- सातवें नंबर के ऑलराउंडर: राजस्थान के आर अश्विन 16 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने 185 रन भी बनाए हैं. उधर, राशिद खान 15 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं और 91 रन बना पाए हैं.
- आठवें नंबर के गेंदबाज: राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट को 15 मैच में 15 विकेट मिले हैं. उनकी इकनॉमी रेट 8.24 रही है. गुजरात के मोहम्मद शमी 15 मैच में 19 विकेट चटका चुके हैं और इनकी इकनॉमी 7.98 रही है. यानी शमी थोड़े बेहतर लग रहे हैं.
- नौवें नंबर के गेंदबाज: राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णा 16 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. इनका इकनॉमी रेट 8.18 रहा है. गुजरात के अल्जारी जोसफ 9 मैच में 7 विकेट ले पाए हैं. इनकी इकनॉमी 8.80 रही है. यहां प्रसिद्ध साफ तौर पर आगे हैं.
- दसवें नंबर के गेंदबाज: राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल 16 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. इनका इकनॉमी रेट 7.92 रहा है. गुजरात के स्पिनर साईं किशोर को 4 मैच में 4 विकेट मिले हैं. इनका इकनॉमी 7.21 रहा है. यानी चहल काफी आगे हैं.
- ग्यारहवें नंबर के गेंदबाज: राजस्थान के ओबेद मैकॉय को 6 मैच में 11 विकेट मिले हैं. इनका इकनॉमी रेट 9.31 है. गुजरात के यश दयाल ने 8 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं. इनका इकनॉमी रेट 9.59 रहा है. यानी यहां भी राजस्थान के गेंदबाज को लीड है.
यहां भी पढ़ें-
IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज