IPL 2022: एक हफ्ते पहले ही बिक गए फाइनल के सभी टिकट, 1 लाख से ज्यादा दर्शक पहुचेंगे स्टेडियम
बीसीसीआई इस बार आईपीएल के फाइनल मुकाबलों को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. फैंस के दिल में भी आईपीएल के फाइनल को लेकर अलग तरह का उत्साह है.
IPL 2022: बीसीसीआई इस बार आईपीएल के फाइनल मुकाबलों को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. फैंस के दिल में भी आईपीएल के फाइनल को लेकर अलग तरह का उत्साह है. इस बार आइपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में टिकट की बिक्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
बड़ी संख्या में मौजूद होंगे फैंस
आईपीएल के फाइनल मुकाबले की करीब एक लाख टिकट बिक चुकी है. ऐसे में साफ़ है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में फैंस का एक हुजूम देखने को मिलेगा. बीसीसीआई भी इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हाल में ही फाइनल मैच की टाइमिंग को लेकर BCCI ने बड़ा कदम उठाया था. समापन समारोह की वजह से फाइनल मैच की टाइमिंग में बदलाव हुआ था. जिसके बाद अब फाइनल मैच 7:30 बजे के बजाय रात 8 बजे शुरू होगा.
इस मुकाबले से पहले सांस्कृतिक समारोह होंगे. जिसका आयोजन शाम 6:30 बजे शुरू किया जाएगा. जिसके बाद 7:30 बजे टॉस होगा और इसके बाद 30 मिनट बाद मैच शुरू होगा. गौरतलब है कि पिछले तीन साल से आईपीएल में उद्घाटन और समापन समारोह नहीं हुआ है. जिसके बाद इस बार फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है.
प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ़
आईपीएल 15 में आखिरकार प्लेऑफ की चार टीमें पक्की गई है. मुंबई एक खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद दिल्ली अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जिसके बाद गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
बता दें कि अब आईपीएल 2022 क्वालिफायर 1 में गुजरात का सामना राजस्थान से होगा. ये मुकाबला 24 मई को ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से हार्दिक और संजू पर टिकी रहेगी. वहीं,लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी और उनका सामना उस टीम से होगा जो पहला क्वालीफायर मैच हार जाएगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: रिंकू सिंह के जबरा फैन हैं आमिर खान, उनकी ताबड़तोड़ पारी पर कही ये बात
IPL 2022: राजस्थान दोहराएगी इतिहास या इस बार मिलेगा नया चैंपियन, जानें किस टीम का दावा कितना मजबूत