IPL Playoff 2022: क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स, इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Qualifier-1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जबकि क्वॉलीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा.

IPL 2022 RR vs GT: IPL 2022 सीजन में प्लेऑफ खेलने वाली 4 टीमों का फैसला हो चुका है. गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन प्लेऑफ में पहुंची है. 24 मई शाम क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम होगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इससे पहले इस सीजन के लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले गए.
अब क्वॉलीफायर-1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जबकि क्वॉलीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. लीग मैचों के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर पर रही. यहां हम उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो क्वॉलीफायर-1 में अपनी-अपनी टीमों के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
रवि अश्विन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. इस कारण रवि अश्विन को 'मॉडर्न ग्रेट' कहा जाता है. इस सीजन रवि अश्विन और युजवेन्द्र चहल की स्पिन जोड़ी ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. यहीं नहीं, अश्विन ने इस सीजन बैट के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इस सीजन कई मैचों में वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर चुके हैं. अश्विन इस सीजन अब तक 183 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 30.50 की रही है, जबकि स्ट्राइक रेट 146 का रहा है. प्लेऑफ में भी इस अनुभवी खिलाड़ी से राजस्थान रॉयल्स (RR) को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है. वह इस सीजन लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. वेड ने इस सीजन गुजरात टाइटंस (GT) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है. दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी मैथ्यू वेड का प्रदर्शन फीका रहा था, लेकिन सेमीफाइनल मैच के दौरान शाहीन आफरीदी के महज 1 ओवर में वेड ने मैच बदल दिया. ऐसे में गुजरात टाइटंस (GT) के भी वेड से इस अहम मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. क्योंकि गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ मैच में शायद बिना फेरबदल के उतरना पसंद करेगी.
यशस्वी जयसवाल
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए यह सीजन अच्छा रहा है. जयसवाल को शुरूआती कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, लेकिन जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने आखिरी 4 मैचों में 187 रन बनाए हैं. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस ओपनर ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के दूसरे ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में जयसवाल-बटलर की ओपनिंग जोड़ी महज कुछ ओवरों में ही मैच को राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ मोड़ सकती है. इस लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने कई बल्लेबाजों पर दिखाया है कि उसमें बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है. इस सीजन जयसवाल ने राशिद खान और अभिषेक शर्मा जैसे स्पिनर के खिलाफ आसानी से रन बनाए हैं. ऐसे में इस बल्लेबाज से राजस्थान रॉयल्स (RR) को प्लेऑफ में अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

