IPL 2022: पिछले सीजन में विस्फोटक बैटिंग कर चुके ये खिलाड़ी इस बार हो गए फ्लॉप, आसानी से गंवा दे रहे विकेट
आईपीएल 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
आईपीएल 2022 के इस सीजन में जहां नए खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं, टूर्नामेंट के पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ शीर्ष बल्लेबाजों ने अभी तक रन बनाने के लिए संघर्ष किया है. इन खिलाड़ियों ने 2021 सीजन में दो हिस्सों में बड़े पैमाने पर रन बनाए थे, उन्हें वह शुरुआत नहीं मिली, जो उनकी टीमों ने 2022 सीजन के पहले 13 मैचों में देखना पसंद किया होगा. आइए पिछले सीजन के उन बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने लीग के मौजूदा सीजन में अब तक संघर्ष किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
16 मैचों में 635 रनों के साथ आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप धारक गायकवाड़ 2022 सीजन में रन नहीं बना पाए हैं. पुणे के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के पहले तीन मैचों में सिर्फ दो रन ही बना पाए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट होना भी शामिल है.
25 साल के बल्लेबाज से रनों की कमी के कारण चेन्नई पहले छह ओवरों में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाई है. चेन्नई को उम्मीद होगी कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान कलाई की चोट से उबरने के बाद टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले गायकवाड़ अपनी खराब शुरुआत को कुछ शानदार प्रदर्शन में बदलेंगे, जैसा कि उन्होंने आईपीएल के पिछले दो सीजनों में किया था.
वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के 10 मैचों में 370 रन के साथ शोहरत पाने वाले वेंकटेश अय्यर की आईपीएल 2022 में अब तक अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. अय्यर ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टूर्नामेंट में प्रवेश किया. लेकिन, आईपीएल में अय्यर ने अब तक शीर्ष पर ओपनिंग करते हुए 16, 10 और 3 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ एक बार गेंदबाजी की.
यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक जबरदस्त अभियान में युवा खिलाड़ी ने 10 मैचों में 148.21 की उच्च स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन बनाए. राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज का समर्थन किया, जब उन्होंने उन्हें आईपीएल 2022 से पहले बरकरार रखा. लेकिन जायसवाल पहले तीन मैचों में 20, 1 और 4 के स्कोर के साथ अपने ऊपर दिखाए विश्वास को दिखा नहीं पाए हैं. राजस्थान को शीर्ष पर फार्म में चल रहे जोस बटलर के पूरक के लिए उनसे रनों की जरूरत होगी.
पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स)
2018 अंडर19 विश्व कप विजेता कप्तान चार सीजन के लिए दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में एक मुख्य आधार रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 479 रन बनाए थे. दिल्ली ने पहले छह ओवर में विस्फोटक शुरुआत देने के लिए उन पर भरोसा किया है. लेकिन शॉ अतीत की अच्छी शुरुआत को दोहराने में सक्षम नहीं रहे हैं, दो बार पुल शॉट खेलते हुए 38 और 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दिल्ली को उम्मीद होगी कि शुरूआती स्लॉट में डेविड वार्नर की संभावित वापसी से शॉ की स्कोरिंग क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा.
नीतीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)
मध्य क्रम के बल्लेबाज कोलकाता के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं, जिसे तब देखा गया था जब उन्होंने आईपीएल 2021 में 17 मैचों में 383 रन बनाकर उनके लिए शीर्ष स्कोर किया था. लेकिन राणा आईपीएल 2022 में पहले तीन मैचों में 21, 10 और 0 बनाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दूर रहे हैं. कोलकाता उम्मीद होगा कि राणा आगामी मैचों के लिए बल्ले से धूम मचाएंगे.
यह भी पढ़ें : Watch: जीत के बाद बैंगलोर के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, कोहली-डु प्लेसिस ने गाया सेलिब्रेशन सॉन्ग