IPL 2022: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. अब इस सीजन में वो गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर तहलका मचा रहे हैं. उनकी कप्तानी की भी क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है.
![IPL 2022: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान IPL 2022 Former Cricketer and West Bengal Sports Minister said Hardik Pandya Should be the Next Captain of team India Know in detail IPL 2022: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/a5434e1d89402b2adf6300537a86588a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले जब हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी सौंपी गई थी, तब कई लोगों ने यह कहा था कि वह एक सफल कप्तान साबित हो सकते हैं. हार्दिक ने लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए न सिर्फ बेहतरीन कप्तानी की, बल्कि बल्ले और गेंद से भी तहलका मचा रहे हैं. हार्दिक के तूफानी प्रदर्शन के बाद फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, "अगर कभी इस बात पर बहस होती है कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अगला खिलाड़ी कौन होगा, तो वह हार्दिक पांड्या होंगे. मैंने आईपीएल में उन्हें नेतृत्व करते हुए कम देखा है, लेकिन मैं उनसे काफी प्रभावित हूं." मनोज तिवारी ने यह ट्वीट तब किया जब हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और टी-20 विश्व कप की टीम में उनका चुना जाना लगभग तय हो चुका है.
If ever there is a debate on who is going to replace or in competition for Captaining team India 🇮🇳 in shorter format then it has to be @hardikpandya7 Yes watever little I have seen of him in this #IPL as far his leadership skill is concerned, I’m damn impressed wit it 👍 #RRvGT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 14, 2022
वर्तमान में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम ने अब तक इस सीजन में 5 में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है. हार्दिक अब तक पांच मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर 228 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी चटकाए हैं. इस सीजन में अब तक हुए सभी 10 टीमों में से सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं और उनकी सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ेंः MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)