IPL 2022: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले जब हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी सौंपी गई थी, तब कई लोगों ने यह कहा था कि वह एक सफल कप्तान साबित हो सकते हैं. हार्दिक ने लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए न सिर्फ बेहतरीन कप्तानी की, बल्कि बल्ले और गेंद से भी तहलका मचा रहे हैं. हार्दिक के तूफानी प्रदर्शन के बाद फैंस मांग कर रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर और बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, "अगर कभी इस बात पर बहस होती है कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में अगला खिलाड़ी कौन होगा, तो वह हार्दिक पांड्या होंगे. मैंने आईपीएल में उन्हें नेतृत्व करते हुए कम देखा है, लेकिन मैं उनसे काफी प्रभावित हूं." मनोज तिवारी ने यह ट्वीट तब किया जब हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और टी-20 विश्व कप की टीम में उनका चुना जाना लगभग तय हो चुका है.
वर्तमान में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम ने अब तक इस सीजन में 5 में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है. हार्दिक अब तक पांच मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर 228 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी चटकाए हैं. इस सीजन में अब तक हुए सभी 10 टीमों में से सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं और उनकी सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक खूब तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ेंः MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले