Michael Vaughan advice for Virat Kohli: विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ अर्धशतक ही बनाया है. इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में वो इस सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली को सलाह दी है. 


माइकल वॉन ने दी कोहली को सलाह 


कोहली की ख़राब फॉर्म को देखते हुए माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि कभी-कभी गेम से ब्रेक एक खिलाड़ी की जरूरत होती है. कोहली को इस समय गेम से ब्रेक लेने की जरूरत है. बता दें कि इससे पहले रवि शास्त्री ने भी कोहली को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह दी थी. इसके अलावा इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने भी कोहली को ब्रेक लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि आगर कोहली को अपना करियर आगे बढ़ाना है तो उनके लिए एक ब्रेक लेना बहुत ज्यादा जरूरी है. 






हैदराबाद के खिलाफ हुए गोल्डन डक पर आउट 


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली एक बार फिर से गोल्डन डक पर आउट हो गए. उन्हें जे सुचित ने आउट किया. उनकी गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश में वो केन विलियमसन को कैच दे बैठे थे. कोहली इस सीजन तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.


आईपीएल में विराट कोहली के गोल्डन डक



  • मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु में साल 2008 (आशीष नेहरा)

  • पंजाब किंग्स, बेंगलुरु में साल 2014 (संदीप शर्मा)

  • कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता में 2017 (नाथन कूल्टर-नाइल)

  • लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई डीवाईपी में 2022 (दुष्मंत चमीरा)

  • सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई बीएस में 2022 (मार्को जेनसन)

  • सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई के वानखेड़े में 2022 (जे सुचित)


बैंगलोर को मिली जीत 


वानिंदु हसरंगा (5/18) की घातक गेंदबाजी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 73) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से मात दी. बैंगलोर के 192 रनों के जवाब में हैदराबाद 19.2 ओवरों में 125 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी (58) और एडेन मार्करम (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें-


IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन


SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन