IPL 2022: पंजाब किंग्स को दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हो गई है. अभी उनके पास सिर्फ 12 अंक हैं और अभी टीम को एक और मैच खेलना है. ऐसे में अगर टीम अपना अगला मैच जीत भी जाती हैं तो उसे  अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. वहीं, दिल्ली के खिलाफ मिली हर के बाद भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिए हैं. 


मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उठाए सवाल


मयंक की कप्तानी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ये बात समझ नहीं में आई कि लिविंगस्टोन को एक विकेट लेने के बाद बोलिंग अटैक से क्यों हटा दिया गया क्योंकि एक गेंदबाज के विकेट लेने के बाद उसे एक और ओवर दिया जा सकता है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी औसत से कम थी. उन्होंने इस मैच में अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया. 


पंजाब ने खेला ख़राब क्रिकेट 


मयंक की कप्तानी को लेकर बात करते हुए अज़हर ने कहा कि पंजाब को वार्नर का शुरुआती विकेट मिलने के बाद अपने मुख्य गेंदबाजों का इस्तेमाल करना था. इस समय अर्शदीप सिंह का इस्तेमाल किया जा सकता था. नई गेंद से उन्हें एक और ओवर दिया जा सकता था. वो पुरानी गेंद से जब इतनी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं तो नई गेंद से भी वो अच्छा ही करते. अगर वो ऐसा करते तो शायद उन्हें शुरुआत में ही एक या दो विकेट मिल जाते. हालांकि मयंक की कप्तानी भी कुछ ख़ास नहीं रही है. मुझे ये कहना पड़ेगा कि पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ ख़राब क्रिकेट खेला है. 


पंजाब को करना पड़ा हार का सामना 


दिल्ली कैपिटल्स ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया. इस मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने आपस में चार विकेट साझा किए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 रन पर 4 विकेट हासिल किये. इससे पहले मिचेल मार्श ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी के बाद दिल्ली के स्कोर को 159/7 पर ले गए.पंजाब ने पीछा करने के आधे रास्ते तक पहुंचने से पहले छह विकेट खो दिए.हालांकि जितेश शर्मा ने 34 गेंदों में 44 रनों की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाब अपने 20 ओवरों में केवल 142/9 ही बना सका. यह जीत दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली बार लगातार दो मैच जीतने और पंजाब पर डबल करने का भी प्रतीक है.अपने टैली में 14 अंकों के साथ दिल्ली भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नेट रन रेट पर अंक तालिका में चौथे स्थान से विस्थापित करने में सफल रही है.


(इनपुट: आईएएनएस)


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह


RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज