IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल
आईपीएल में हर दिन कुछ ऐसे वाकये सामने आते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसा ही कुछ पंजाब और मुंबई के मैच के बाद मैदान पर देखने को मिला.
![IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल IPL 2022 former South African cricketer Jonty Rhodes touch Sachin Tendulkar feet after PBKS vs MI match Video Viral IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/f259df5ce62b2d85709e3eaea8cc00f1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल में बीते बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब को जीत मिली थी. इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के पैर छूए. इस पर सचिन ने उन्हें इसके लिए मना किया और गले लगा लिया. दोनों दिग्गजों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जॉन्टी रोड्स पंजाब किंग्स के मौजूदा फील्डिंग कोच हैं, जबकि सचिन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने वक्त क्रिकेट की दुनिया में खूब तहलका मचाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जॉन्टी रोड्स को सचिन के पैर छूने के लिए घुटने टेकते हुए देखा जा सकता है. हालांकि सचिन ने उन्हें रोकने की कोशिश की. फिर सचिन ने अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को मुस्कान के साथ गले लगाया. इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वाकया मैच के बाद का है, जब खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हाथ मिला रहे थे. हालांकि इस मैच में तेंदुलकर की टीम को इस सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा.
i missed this last night why is he like this😭 pic.twitter.com/AnlnoyZgOp
— m. (@idyyllliic) April 14, 2022
ऐसा रहा था पंजाब और मुंबई का मुकाबला
बीते बुधवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई को 12 रन से शिकस्त दी. इस सीजन में मुंबई की यह लगातार पांचवीं हार है. मुंबई ने पिछली चार हारों के बाद इस मैच में कुछ बड़े बदलाव किये थे. कप्तान रोहित शर्मा इस बार पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे, साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भी थोड़ा बदलाव किया था. हालांकि इन सबके बावजूद नतीजे में कोई बदलाव नहीं आया और मुंबई इंडियंस को फिर से हार ही झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई का यह स्टार गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, कोलकाता में इस नए खिलाड़ी की हुई एंट्री
IPL 2022 TV Rating: आईपीएल की टीवी रेटिंग में गिरावट जारी, दूसरे सप्ताह में इतने प्रतिशत आई कमी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)