आईपीएल 15 (IPL 15) में अभी तक युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. वहीं, इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहें हैं. कोहली (Virat Kohli), रोहित (Rohit Sharma) और रहाणे (Ajinkya Rahane) इस सत्र एक बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं. तो आइये डालते उन भारतीय दिग्गजों पर नजर, जो इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहें हैं.
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया से बाहर रहे रहाणे के पास इस सीजन में अच्छा कर के टीम इंडिया में वापसी करने का मौका था. लेकिन उन्होंने इस मौके को खो दिया है. उन्होंने आईपीएल में 5 मैचों में सिर्फ 80 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है.
मनीष पांडेय
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे मनीष पांडेय भी आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 4 मैचों में सिर्फ 60 रन बनाए हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए अब उनके आईपीएल के अगले सीजन खेलने पर भी सवाल उठ रहे हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीजन कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. उनकी ख़राब फॉर्म की वजह से मुंबई को भी संघर्ष करना पड़ा है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 6 मैचों में 114 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस सीजन में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
विराट कोहली
विराट कोहली अपने करियर के सबसे ख़राब दौर इस समय गुजर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 95 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से भी एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
महेंद्र सिंह धोनी
पहले मैच में शतक बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी का भी बल्ला पूरी तरह से शांत हैं. उन्होंने 6 मैचों में 94 रन बनाए हैं. हालांकि पहले मैच में उन्होंने शानदार फिफ्टी बनाई थी.
यह भी पढ़ें..