IPL 2022: गैरी कर्स्टन ने ऋद्धिमान साहा की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया- क्या है उनकी खासियत
CSK vs GT: चेन्नई के खिलाफ साहा ने नाबाद 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस सीजन वह लगातार रन बना रहे हैं.
Gary Kirsten praise Wriddhiman Saha: गुजरात टाइटंस के मार्गदर्शक गैरी कर्स्टन ने रविवार को ऋद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने खेल को अच्छी तरह समझता है और शॉर्ट गेंद के खिलाफ ‘शानदार’ है.
गुजरात टाइटंस ने साहा के नाबाद 67 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर ‘क्वालीफायर एक’ में अपनी जगह पक्की कर ली. साहा ने नाबाद 67 रन बनाए.
कर्स्टन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर हम उनसे (साहा) काफी प्रभावित हैं. उनका (साहा) टीम में होना शानदार है. वह एक पेशेवर है. और उन्हें आईपीएल और क्रिकेट के सभी प्रारूपों का अच्छा अनुभव है.’’
भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘ वह (साहा) अपने खेल को समझते है और पावर-प्ले में वास्तव में अच्छा खेलते हैं. हमारे लिए, वह हमेशा एक अहम खिलाड़ी रहे है. जब हमें उनकी जरूरत थी और उन्होंने जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.’’
गुजरात ने चेन्नई को चटाई धूल
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा नाबाद 67 रन बनाए. गुजरात की इस सीजन में यह 10वीं जीत है. वहीं चेन्नई की 13 मैचों में यह 9वीं हार है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण