IPL 2022 News: आईपीएल 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपना नया कप्तान मिल जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद से टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. हाल में ही आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सीजन में टीम की कप्तानी सीनियर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को सौंपी जा सकती है. इसको लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी (Daniel Vettory) ने भी बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है.
विटोरी के मुताबिक ये खिलाड़ी होगा RCB का कप्तान
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डेनियल विटोरी ने दावा किया है कि आईपीएल के अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपी जाएगी. उनका मानना है कि मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें इसका अच्छा एक्सपीरियंस भी है. ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट यह फैसला लेता है, तो यह अच्छा होगा.
एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान डेनियल विटोरी ने कहा कि ज्यादातर टीमें जिन खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं, उन्हीं में से किसी को कप्तान बनाती हैं. आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि टीम की कमान मैक्सवेल के हाथों में सौंपी जाएगी.
आईपीएल 2022 के लिए टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जो खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं, उनकी नीलामी में बोली लगाई जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स की टीम मैक्सवेल को कप्तान बनाएगी या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को खरीदकर उसे यह जिम्मेदारी सौंपेगी. वैसे अब तक कई दिग्गज मैक्सवेल को कप्तान बनाने की सलाह दे चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd Test Live: मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक, भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा