IPL 2022 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, पिछले सीजन में मचाया था धमाल
IPL News: पिछले सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. टीम आईपीएल 2022 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.
![IPL 2022 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, पिछले सीजन में मचाया था धमाल IPL 2022 Glenn Maxwell may be the Captain of Royal Challengers Bangalore in next season of Indian premiere league Know previous records IPL 2022 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, पिछले सीजन में मचाया था धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/18/e7075d0edaa896c544f4d2ca79b88996_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2022 कई मायनों में बेहद खास रहेगा. अब टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में हिस्सा लेंगी. पिछले सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. कोहली के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाए. इसको लेकर लगातार कयासों का दौर भी जारी है, लेकिन जानकारों की मानें तो इसको लेकर टीम अपना फैसला ले चुकी है. इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल को मिल सकती है कप्तानी
क्रिकेट के दिग्गजों की मानें तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है. मैक्सवेल बिग बैश लीग में भी कप्तानी कर चुके हैं, जिसका फायदा आरसीबी को मिलेगा. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मुकाबलों में बेहतरीन औसत से 498 रन बनाए थे. वे टीम के लीड स्कोरर रहे. कई पूर्व खिलाड़ी भी मैक्सवेल को कप्तान बनाने की वकालत कर चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस पर क्या फैसला लेगी.
अगले महीने हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी
रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने बेंगलुरु में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आयोजन हो सकता है. यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को होने की संभावना है. 2 दिन तक चलने वाली इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी तमाम खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें अगले सीजन से इस टूर्नामेंट के साथ जुड़ेंगी. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से नीलामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पहले इस नीलामी का आयोजन इसी महीने होना था, लेकिन इसे टालने का फैसला लिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)