आईपीएल 15 से पहले RCB ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को कप्तान बनाया था. टीम के इस फैसले पर अब टीम के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है. फाफ को लेकर उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग में सब उनका सम्मान करते हैं.
'टीम को आगे लें जाना चाहता हूं'
टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट से पहले मेरे पास टीम को लेकर मैसेज था. लेकिन इस दौरान मैं अपनी शादी पर ज्यादा ध्यान दे रहा था. मैं इस बात को जानता था कि फाफ टीम के कप्तान बनाने जा रहे हैं. मैं नीलामी के दौरान टीम के कोचों के संपर्क में था. मैं इस टीम को आगे ले जाना चाहता हूं.
आगे उन्होंने कहा कि उन खिलाड़ियों पर ज्यादा जिम्मेदारी होती हैं, जिन्हें टीम रिटेन करती हैं. इस दौरान हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमारे पास एक संतुलित टीम हो. इस बात को लेकर हम खुश है कि हमारे पास एक मजबूत टीम है.
'वो टीम के लिए ख़ास हैं'
फाफ को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम उनको लेकर खुश हैं. हमे लगता है कि वो इस टीम को बहुत आगे लेकर जाएंगे. उन्होंने टीम के लिए अभी तक अच्छा काम किया है. उन्होंने जिस तरह से टीम की शुरुआत दिलाई है, वो शानदार हैं. ड्रेसिंग रूम में सब उनका सम्मान करते हैं.
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. कप्तान के रूप में वो शांत हैं,जो फ्रैंचाइज़ी के लिए बहुत अच्छा है.हमें उम्मीद है कि इस बार हमे सबका साथ मिलेंगे.
इस सीज़न में, डु प्लेसिस वर्तमान में RCB के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने उन्होंने तीन मैचों में 122 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में वह ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे थे. तब उन्होंने 16 मुकाबलों में 633 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ेंः विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट
IPL 2022: मुंबई के खिलाफ पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी के मुरीद हुए रवि शास्त्री, बोले- ऐसी पारी...