(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल को मोईन और जडेजा की वजह से मिली विकेट लेने में मदद, जानिए कैसे
Glenn Maxwell IPL 2022: मैक्सवेल ने मैच के बाद बताया कि उन्हें रविंद्र जडेजा और मोईन अली की वजह से विकेट लेने में मदद मिली.
Glenn Maxwell Ravindra Jadeja Moeen Ali IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 13 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू का विकेट लिया. मैक्सवेल ने मैच के बाद बताया कि उन्हें रविंद्र जडेजा और मोईन अली की वजह से विकेट लेने में मदद मिली. मैक्सवेल ने बताया कि मोईन और जडेजा ने पहली पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, उन्हें देखकर धीमी पिच पर गेंदबाजी करने में मदद मिली.
मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा, "जिस तरह से मोईन और जडेजा ने पहली पारी में गेंदबाजी की, उससे पता चला कि कैसे धीमी पिच पर गेंदबाजी करनी है. मैं जितना हो सके विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहा था, क्योंकि गेंद पर पकड़ बनाना आसान हो रहा था, जिससे मुझे गेंदबाजी करने में मदद मिली."
आईपीएल 2022 के इस सीजन में बैंगलोर की गेंदबाजी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के लिए एक बड़ी ताकत रही है, जिससे उन्हें 20 ओवरों में चेन्नई को 160/8 पर रोकने में कामयाबी मिली. हर्षल पटेल ने 3/35 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया.
मैक्सवेल ने बताया, "यह वाकई में एक अच्छा गेंदबाजी का प्रयास था. हमने महसूस किया कि हमारे स्पिनरों को पिच से मदद मिल रही है और फिर हमारे तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने मैच खत्म करने के लिए बहुत अच्छा काम किया."
बैंगलोर अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, मैक्सवेल को उम्मीद है कि तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद टीम जीतना जारी रखेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. उन्होंने आगे बताया, "हम इस टूर्नामेंट में मुश्किलों से गुजरे हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम इस जीत को आगे बढ़ा सकते हैं. जीत की गति को रोकना मुश्किल है और हमें लगता है कि हमारे बल्लेबाज बेहतरीन खेलना शुरू कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें : DC vs SRH: अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानें कितने चाहिए रन
IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मिलेगी बड़ी राहत, कमबैक के लिए तैयार हैं जोफ्रा आर्चर