आईपीएल 15 ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इस मैच से पहले दिल्ली के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. 


मार्श आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान दौरे पर चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो भारत में रिहैबिलिटेशन के लिए आ गए थे. मिचेल मार्श आईपीएल के पिछले सीजन में भी चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे. 


कोच ने दिया था हिंट


मार्श के खेलने को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वो KKR के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा बन सकते थे लेकिन वो टीम का हिस्सा नहीं बने थे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मार्श अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि अब जब उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है तो फैंस आने वालों में मार्श को दिल्ली की जर्सी में देख सकते हैं. 


बेहद शानदार फॉर्म में है मार्श 


मार्श पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी. फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी. वर्ल्ड कप में  उन्होंने 6 मैच में 185 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे. वहीं, बिग बैश लीग में भी मार्श शानदार फॉर्म में थे. लीग में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक बनाए थे. 


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना