IPL 2022: ग्रीम स्मिथ ने ऋषभ पंत को दिया सफलता का मंत्र, बताया-किस तरह मिलेगी सफलता
आईपीएल 15 में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी भी काफी ज्यादा संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है.
![IPL 2022: ग्रीम स्मिथ ने ऋषभ पंत को दिया सफलता का मंत्र, बताया-किस तरह मिलेगी सफलता IPL 2022 Graeme Smith says Rishabh Pant should Batting at No 3 for Delhi Capitals IPL 2022: ग्रीम स्मिथ ने ऋषभ पंत को दिया सफलता का मंत्र, बताया-किस तरह मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/a6b2d22de3e60f84c2c5dd12b568aa6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी भी काफी ज्यादा संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के महान कप्तान ग्रीम स्मिथ ने दिल्ली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की रणनीति को लेकर भी बात की है.
टीम को धैर्य रखने की जरूरत है
पंत की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि इसमें कोई भी शक नहीं है कि ऋषभ पंत को हर मैच में स्टार्ट मिला है. लेकिन सभी सभी को धैर्य रखने की जरूरत है. हर बार स्ट्राइक रेट जरूरी नहीं होता है. इस समय सभी को थोड़ा समय देने की जरूरत है. दिल्ली लगातार विकेट खो रही थी. ऐसे में दिल्ली को एक पार्टनरशिप की जरूरत थी. वो पारी को फिनिश नहीं कर पाए. वो 170-180 रन बना सकते थे.
नंबर तीन पर करें बल्लेबाजी
पंत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि ऋषभ पंत को नंबर तीन पर प्रमोट किया जाना चाहिये. ऐसे में उनके पास सेट होने का समय रहेगा और वो एक अच्छी पारी खेल कर टीम को संभाल सकते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट पंत को उनका गेम खेलने का मौका दे.
दिल्ली की बल्लेबाज़ी है कमजोर
अगर दिल्ली की बल्लेबाज़ी की बात करें तो अभी तक कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. ऐसे में अगर पंत आकर जिम्मेदारी उठाते हैं तो दिल्ली इस सत्र में एक बार फिर से वापसी कर पाएगी.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)