IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रविवार को मैदान पर उतरी थी, तब स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. वैसे तो राशिद खान अब तक अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर गुजरात को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. राशिद ने महज 21 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान राशिद ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. राशिद की इस बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने 3 विकेट से चेन्नई को हरा दिया.
राशिद खान ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 3 गगनचुंबी छक्के लगा दिए. यह देखकर गुजरात के फैंस काफी उत्साहित नजर आए. राशिद ने इतनी आसानी से छक्के लगाए कि देखने वाले सभी हैरान रह गए. राशिद के छक्के लगाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग राशिद की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर बता रहे हैं. राशिद के इस प्रदर्शन से गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी खुश नजर आए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. गुजरात की टीम को जीत के लिए 170 रनों की जरूरत थी. गुजरात का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और डेविड मिलर एक छोर पर डटे रहे. लेकिन उनका साथ देने वाला कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा था. इसी बीच राशिद खान बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने मिलर के साथ मिलकर चौके छक्कों की बारिश कर दी. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम हार जाएगी, लेकिन मिलर और राशिद ने सब कुछ बदल दिया. आखिरी ओवर में गुजरात में 3 विकेट से जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: धोनी के नए अवतार का वीडियो हुआ वायरल, मैच से पहले ये करते आए नजर