GT vs DC, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है.
LIVE
![GT vs DC, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट GT vs DC, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/e050204b1635e0e49ec772449ebeb024_original.jpg)
Background
गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसके लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिल्ली ने एक बदलाव किया है. टीम ने कमलेश नागरकोटी को बाहर कर दिया है. जबकि गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
इस मैच से पहले दोनों ही टीमों की आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत हुई है. दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया था. जबकि गुजरात ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी है और यह मैच को जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर जाना चाहेगी.
प्लेइंग इलेवन -
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन दिए. दूसरी ओर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान ऋषभ पंत ने बनाए.
जीत के करीब गुजरात, मुश्किल में दिल्ली
दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों में 27 रन चाहिए. जबकि गुजरात एक विकेट लेते ही मैच जीत जाएगी.
दिल्ली के लगातार दो विकेट गिरे, शमी ने खलील को किया आउट
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार दो खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने रोवमैन पॉवेल को 20 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद खलील अहमद को जीरो पर आउट किया.
दिल्ली का 7वां विकेट गिरा, राशिद ने शार्दुल को किया आउट
दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा. वे 2 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए.
दिल्ली को एक और झटका, अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट
दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका लगा. अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट हुए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)