GT vs RR Playing XI: आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. समापन समारोह में एआर रहमान और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह शिरकत करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फाइनल मैच देखने आ सकते हैं. खिताबी मुकाबले में राजस्थान की निगाहें जहां क्वालीफायर 1 का बदला लेने पर होंगी तो वहीं गुजरात पहले सीजन में आईपीएल चैंपियन बनना चाहेगी.


तेज गेंदबाजों को मदद
स्टेडियम में पांच काली मिट्टी की पिचें और छह लाल मिट्टी की पिचें हैं. काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में बेहतर उछाल देती हैं. काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं और स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों की सहायता करती हैं. हालांकि क्वालीफायर 2 में ऐसा देखने को नहीं मिला, यहां तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में रन बनाना काफी आसान है. अच्छी पिच और तेज आउटफील्ड का मतलब है कि बल्लेबाज कुछ अच्छे शॉट खेल सकते हैं.


अहमदाबाद में मौसम का पूर्वानुमान
अहमदाबाद में रविवार को फाइनल के दिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और रात होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. आईपीएल 2022 फाइनल के दौरान बारिश का कोई खतरा नहीं है. हल्के से बादल छाए रहेंगे.


दोनों टीमों की प्लेइंग xi
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग xi: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल.


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग xi: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: विराट को क्रिकेट से लेना चाहिए ब्रेक, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली को दी सलाह


IPL 2022 Closing Ceremony: क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर AR Rahman ने की रिहर्सल, इन स्टार्स ने भी दिखाया दम, देखें वीडियो