IPL 2022: आईपीएल में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 169 रन बनाए थे. जवाब में उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 16 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. इतना ही नहीं टीम के टॉप 5 बल्लेबाज केवल 23 रनों का ही योगदान दे सके. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गुजरात इस मैच को हार जाएगी, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर आखिर तक टिके रहे और नाबाद 94 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
भले ही इस जीत में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा, लेकिन इस जीत के असली हीरो राशिद खान रहे. राशिद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 21 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली. राशिद का यह अवतार देखकर हर कोई हैरान रह गया. आखिरी ओवर में राशिद ने तहलका मचाया और विपक्षी टीम की गेंदबाजी बिगाड़कर रख दी. मैच के बाद डेविड मिलर ने राशिद खान की जमकर तारीफ की और उन्हें जीत का असली हीरो बताया. डेविड मिलर ने कहा कि गुजरात को जीत राशिद खान की तूफानी पारी की वजह से मिली.
गुजरात को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 48 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजी के लिए क्रिस जॉर्डन आए और राशिद खान ने उनके ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर पूरा खेल बदल दिया. इस ओवर से गुजरात को 25 रन मिले और फिर जीत की राह आसान हो गई. राशिद खान की बल्लेबाजी की हर तरफ चर्चा हो रही है और टीम के सभी खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके छक्के लगाने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें आईपीएल का विस्फोटक ऑलराउंडर बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
RR vs KKR: आईपीएल में आज संजू सैमसन और सुनील नरेन समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास