IPL 2022: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ हुआ गजब संयोग, जानकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
Gujarat Teams in IPL: इस वक्त गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल की बेहतरीन टीम है और वह सात में से छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है.
Gujarat Titans News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) का जलवा बरकरार है और टीम लगातार अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. अब तक गुजरात ने इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात टाइटंस इकलौती ऐसी टीम है जिसे अब तक सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात को पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था.
आईपीएल के 2016 और 2017 संस्करण में गुजरात लायंस की टीम शामिल हुई थी. इस टीम की कप्तानी सुरेश रैना को मिली थी. साल 2016 में एंट्री के बाद ही गुजरात लायंस ने भी शानदार प्रदर्शन कर तहलका मचा दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात लायंस ने भी गुजरात टाइटंस की तरह ही 2016 में अपने शुरुआती 7 में से 6 मुकाबले जीते थे. इससे भी हैरानी वाली बात यह है कि उस वक्त उसे भी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों चौथे मुकाबले में हार मिली थी. गुजरात लायंस की टीम ने 2016 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन टीम को क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा.
गुजरात टाइटंस ने 7 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज
यह संयोग मात्र है कि जिस तरह 2016 में गुजरात लायंस की टीम का प्रदर्शन रहा था, ठीक उसी तरह का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस का अब तक रहा है. अब तक गुजरात टाइटंस ने 7 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उसे चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच चुकी है और अगले कुछ मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है. देखने वाली बात होगी कि क्या पांड्या की टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीत पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ेंः LSG vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, ऐसी है दोनों की प्लेइंग XI