PBKS vs GT: 2 बॉल में चाहिए थे 12 रन, राहुल तेवतिया ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी
190 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ वेड सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए.
![PBKS vs GT: 2 बॉल में चाहिए थे 12 रन, राहुल तेवतिया ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी IPL 2022: Gujarat Titans beat Punjab Kings to register third consecutive win at Brabourne Stadium PBKS vs GT: 2 बॉल में चाहिए थे 12 रन, राहुल तेवतिया ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/95152201752dd557a35f92245b04b6bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है. ये गुजरात की लगातार तीसरी जीत हैं. वहीं, पंजाब की ये दूसरी हार है.
गिल ने दिखाया दम
5⃣0⃣ for @ShubmanGill! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
This has been an incredible knock from the @gujarat_titans opener! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/GJN6Rf8GKJ#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/ecdFI67x1M
190 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ वेड सिर्फ 6 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद गिल और आज डेब्यू कर रहे साईं सुदर्शन ने टीम को संभाला. दोनों ने 101 रन की साझेदारी की. इस दौरान साईं सुदर्शन 35 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद पंड्या और गिल ने टीम को संभाला और आगे ले गए. गिल ने 96 रन की पारी खेली. अंत में राहुल तेवतिया ने छक्का मार कर गुजरात को जीत दिला दी.
पंजाब ने खड़ा किया था मजबूत स्कोर
Innings Break! @liaml4893 stars with the bat as @PunjabKingsIPL post 189/9 on the board. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
Meanwhile, @rashidkhan_19 was the pick of the bowlers for @gujarat_titans. 👌 👌
The #GT chase to begin soon. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/GJN6Rf8GKJ#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/EJgfBv85eV
इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन (64) और शिखर धवन (35) की शानदार पारी की वजह से पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने गुजरात टाइटंस को 190 रनों का लक्ष्य दिया था. पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और लिविंगस्टोन के बीच 32 गेंदों में 52 रनों की सफल साझेदारी हुई.
गुजरात की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं, दर्शन नालकंडे ने दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 42 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल (5) और जॉनी बेयरस्टो (8) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, शिखर धवन ने कुछ शानदार शॉट खेले. दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन ने भी अच्छे शॉट लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 10 ओवरों में टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 86 रन पहुंचा दिया. लेकिन 11वां ओवर डालने आए राशिद खान ने धवन (35) को कैच आउट कराया.
Another one bites the dust! ☝️@rashidkhan_19 gets Shahrukh Khan out LBW! 👏 👏#PBKS 7 down.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/GJN6Rf8GKJ#TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/MzGzmQbmso
पांचवें नंबर पर आए जितेश शर्मा ने लिविंगस्टोन का साथ दिया. 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 100 के पार हो गया. लिविंगस्टोन और जितेश ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाए, जिससे पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ने लगा. इस बीच, लिविंगस्टोन ने सीजन का दूसरा अर्धशतक 21 गेंदों में पूरा किया. लेकिन युवा गेंदबाज नालकंडे ने बैक टू बैक दो विकेट लेकर गुजरात की मैच में वापसी कराई. जितेश एक चौका और दो छक्कों की मदद से 11 गेंदों में 23 रन बनाकर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. इसके अगले ही गेंद पर ओडियन स्मिथ को बिना खाता खोले ही अपना शिकार बना लिया, जिससे पंजाब ने 13.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 124 रन जोड़े.
FIFTY! 👍 👍@liaml4893 continues his impressive run of form in the #TATAIPL! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/GJN6Rf8GKJ#TATAIPL | #PBKSvGT pic.twitter.com/gXMGc4gmP6
इस दौरान, 15वें ओवर में शाहरुख ने मोहम्मद शमी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर गुजरात खेमे में हलचल मचा दी. लेकिन राशिद ने लिविंगस्टोन (सात चौके और चार छक्कों की मदद से 27 गेंदों में (64 रन) को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. इसी ओवर में राशिद ने शाहरुख (15) को भी अपना शिकार बनाया, जिससे पंजाब को सातवां झटका 154 रनों पर लगा. इसके बाद कगिसो रबाडा (1) और वैभव अरोड़ा (2) आउट हो गए. आखिरी के कुछ ओवरों में गुजरात की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से पंजाब की टीम 20 ओंवरों में नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए. अर्शदीप सिंह (10) और राहुल चाहर (22) रन बनाकर नाबाद रहे.
(इनपुट: एजेंसी)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)