IPL 2022: Hardik Pandya की कप्तानी में Gujarat Titans ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Gujarat Titans ने आईपीएल 2022 सीज़न में अपना दबदबा बनाया हुआ है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया.
Gujarat Titans Records: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीज़न में अपना दबदबा बनाया हुआ है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम ने आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है.अब उनके नौ मैचों में 16 अंक हो गए हैं और टीम अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है. इस मैच में जीत के बाद गुजरात लायंस ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
गुजरात के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने आईपीएल के शुरूआती मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. गुजरात टाइटंस ने 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की हैं. उनसे पहले किसी भी अन्य टीम ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी. गुजरात ने इस सीजन में आठ जीत में से पांच जीत लक्ष्य का पीछा करते हासिल की है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात लायंस (2016) ने सात मैच खेलकर अपने पहले छह मैच जीते थे.
आईपीएल के शुरुआत के 8 मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम
जीत टीम सीजन
7 गुजरात टाइटन्स 2022
6 राजस्थान रॉयल्स 2008
6 गुजरात लायंस 2016
प्लेऑफ में जगह हुई पक्की
गुजरात की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जिसमे से 5 मुकाबले उन्होंने 20वें ओवर में जीते है. टीम इस सफलता के पीछे हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का बहुत बड़ा हाथ रहा है. इन खिलाड़ियों ने मुश्किल समय में टीम को जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें-
DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन