IPL 2022: Gujarat Titans के कोच Ashish Nehra ने टीम को लेकर दिया रिएक्शन, Hardik Pandya ने कही यह बात
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के नाम को लेकर प्रतिक्रिया दी.
IPL 2022 Gujarat Titans Hardik Pandya Ashish Nehra: आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. इसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है. गुजरात ने हाल ही में टीम के नाम का एलान किया है. इस मौके कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या भी मौजूद रहे. हार्दिक और नेहरा ने टीम के नाम को लेकर प्रतिक्रिया दी. हार्दिक ने कहा कि होम स्टेट टीम को लीड करना उनके लिए गर्व की बात है.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक ने टीम के नाम को लेकर कहा, ''नाम बहुत भारी है. इसमें इम्पेक्ट है. मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है. इससे पहले मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा था. लेकिन होम स्टेट की टीम को लीड करना बड़ी बात है.''
कोच आशीष नेहरा ने नई टीम की कोचिंग को लेकर कहा, ''नई टीम हो या पुरानी, दबाव हमेशा होता है. लेकिन इसका मजा भी है. नई टीम है, इसलिए हमारे पास अच्छा मौका है. पुरानी टीमों का अपना एक कल्चर होता है, जिसे हमेशा लेकर चलना पड़ता है. लेकिन यहां खाली स्लेट है. यहां आप नई शुरुआत कर रहे हैं. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर नई टीम भी बना रहे हैं तो हमारे पास ऑप्शन होते हैं.''
आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा, ''हार्दिक के लिए यह एक नई शुरुआत है और होम टीम का कैप्टन बनने से अच्छी और कोई बात नहीं हो सकती. हालांकि मेरे लिए भी इस बार सब कुछ नया होगा. हम टाइम के साथ नई चीजें भी सीखते हैं और खेल में इसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.''
यह भी पढ़ें : IPL 2022 में नई जर्सी में दिखेगी Sunrisers Hyderabad, फैंस ने दिया दिलचस्प रिएक्शन