IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की है. इस टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं. जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों और कप्तान को तो दिया ही जा रहा है. साथ ही टीम के हेड कोच आशीष नेहरा की भी काफी प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर तो वह छाए हुए हैं. क्रिकेट फैंस नेहरा के गेम प्लानिंग को सराह रहे हैं. इस बीच उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है. इस फोटो में वह एक कागज का टुकड़ा हाथ में लिए गौर से देख रहे हैं.
फैंस इस फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिख रहे हैं. कोई कह रहा है कि आशीष नेहरा के इस कागज के आगे लैपटॉप फेल है तो कोई लिख रहा है कि नेहरा के दिमाग में सारी चीजें रहती हैं, उन्हें पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन और एक्सल शीट पर बनने वाली प्लानिंग की जरूरत नहीं.
गुजरात टाइटंस ने नीलामी से काफी पहले ही आशीष नेहरा को हेड कोच नियुक्त कर दिया था. खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में लेने से लेकर नीलामी में टीम चुनने तक सारी चीजें उनके नेतृत्व में हुई है.
गुजरात टाइटंस के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है. इसमें तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे दिग्गज हैं तो वहीं स्पिन अटैक का जिम्मा अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान पर है.
क्रिकेट के जानकार IPL शुरू होने के पहले ही यह बात कह चुके थे कि गुजरात टाइटंस इस IPL में चौंका सकती है.
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए