IPL 2022 playoffs schedule: आईपीएल 2022 में शनिवार को दिल्ली की हार के साथ ही प्लेऑफ की स्थिति स्पष्ट हो गई. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इसके साथ ही MI ने दिल्ली से 2018 का बदला भी ले लिया. अब गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. RCB के 16 अंक थे, जबकि दिल्ली के 14 अंक थे. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल मे जीतना जरूरी था लेकिन MI ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.


आईपीएल 2022 का क्वालीफायर-1 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को खेला जाएगा. वहीं एलिमिनेटर अंक तालिका की तीसरे और चौथे नंबर की टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को होगा. दोनों ही मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जाएंगे. क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की करेगी जबकि हारने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला (29 मई ) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


प्लेऑफ के मुकाबले



  • क्वालीफायर-1, 24 मई (कोलकता): गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स.

  • एलिमिनेटर- 25 मई (कोलकाता): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर.

  • क्वालीफायर-2, 27 मई (अहमदाबाद): एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर में हारी टीम के बीच.

  • फाइनल- 29 मई (अहमदाबाद): क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम के बीच .


प्लेऑफ में पहुंचीं टीमें
गुजरात टाइटंस
राजस्थान रॉयल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


प्लेऑफ से बाहर हुई टीमें
मुंबई इंडियंस
चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइटराइडर्स
सनराइजर्स हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्स
पंजाब किंग्स


ये भी पढ़ें...


MI vs DC: बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा ने बाएं तरफ छलांग लगाकर लिया मार्श का कैच, फैंस देख कर रह गए दंग


MS Dhoni: इस साल CSK के खराब प्रदर्शन पर क्या बोले कैप्टन कूल, जानें कैसा रहा इस टीम का सफर?