GT vs SRH: हार्दिक ने जीता टॉस, गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं, ऐसी है हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
IPL 2022: हैदराबाद की टीम ने शुरुआत के 2 मुकाबले हारने के बाद अपनी लय पकड़ी है और लगातार 5 मैच अपने नाम किये है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है.
GT vs SRH: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हो रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. 15वें सीजन में इन दोनों टीमों ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
हैदराबाद की टीम ने शुरुआत के 2 मुकाबले हारने के बाद अपनी लय पकड़ी है और लगातार 5 मैच अपने नाम किये है. वहीं, हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है. वो इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक ही मुकाबला हारें हैं.
वहीं, टॉस जीतने के बाद मैच में गेंदबाज़ी करने को लेकर हार्दिक ने कहा कि उनके पास गेंदबाज़ी विभाग में 7 विकल्प हैं, जिसमे टीम के पास 5 गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा मैं और राहुल, तो अगर टीम को जरूरत पड़ेगी तो ही वो गेंदबाज़ी करेंगे. वरना इस मैच में वो गेंदबाज़ी नहीं करेंगे.
टॉस हारने के बाद मैच पिच को लेकर बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा कि ये एक अच्छी पिच है. हमारे पास अच्छा करने का मौका है. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि सुचित की जगह सुंदर वापस आएं हैं.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्क यानसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत
फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो