आईपीएल 2022 में चेन्नई की टीम की शुरुआती कुछ खास नहीं रही है. टीम को अपने शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. जडेजा की कप्तानी को लेकर अब हरभजन सिंह ने भी निशाना साधा है. 


जडेजा पर साधा निशाना 


चेन्नई के खराब प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए हरभजन सिंह कहा कि मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. जब भी मैं जडेजा को देखता हूं तो सिर्फ बाउंड्री के पास खड़े होते हैं. उनके पास चीजों को कंट्रोल करने का मौका नहीं होता हैं. उन्होंने अपना सारा सिरदर्द महेंद्र सिंह धोनी को दे दिया हैं, जो विकेट के पीछे से सब कुछ देखते रहते हैं. 


जडेजा को लेना होगा स्टैंड 


जडेजा की कप्तानी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी को धोनी को दे रहे हैं. उनके पास कॉन्फिडेंस हैं. वो बैटिंग-बोलिंग और फील्डिंग तीनों विभाग में लाजवाब हैं. ऐसे में अब बतौर कप्तान उन्हें आगे आना होगा और अपना स्टैंड लेना होगा. 


पहली बार हुआ चेन्नई के साथ हुआ है ऐसा 


आईपीएल के इतिहास की सबस सफल टीम चेन्नई के लिए ये सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम को शुरूआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा ये पहली बार हुआ है कि चेन्नई सत्र की शुरुआत के तीनो मैच हार गई है. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी दी थी. जिसके बाद जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था. धोनी ने ये फैसला भविष्य को देखते हुए लिया था. 


यह भी पढ़ें..


IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स


Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो