IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है.डेब्यू सीजन में जीत के हासिल करने के बाद गुजरात राजस्थान के बाद ये कारनामा करने वाली दूसरी टीम बन है.इसके आलवा हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में पांचवीं बार और बतौर कप्तान पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस मैच में जीत के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 


अपनी गेंदबाज़ी को लेकर कही ये बात


मैच के बाद अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सही समय पर ये दिखाना चाहता था कि मैं किस चीज़ के लिए इतनी मेहनत की है. मुझे लगता है कि आज ही वो दिन था, जिसके लिए मैंने अपना बेस्ट बचा कर रखा था. उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें संजू का विकेट मिला तो उन्हें समझा में आया कि यहां सीम के साथ हिट करने में मदद मिल रही है. इसी वजह से मैं अपनी लाइन को सही र्क्र्हा और बल्लेबाजों को शॉट खेलने के लिए मजबूर किया. 


बल्लेबाज़ी पसंद हैं


टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरी टीम सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं हमेशा से ही ऐसा रहा हूं. अगर मेरे लिए ये सीजन ख़राब भी होता है और मेरी टीम जीत जाती है, तो मैं खुश हूं. अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर उन्होंने कहा कि बल्लेबाज़ी हमेशा ही से मेरे दिल के करीब थी. जब हम नीलामी में थे, तब ही ये साफ़ हो गया था कि मुझे ऊपर आ कर बल्लेबाज़ी करनी होगी. मैं खुद को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखना पसंद करता हूं.


यह भी पढ़ें : GT vs RR Final: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसे मैथ्यू वेड ने आसानी से गंवाया विकेट, देखें कैचे दे बैठे कैच


IPL 2022 Final: लॉकी फर्ग्यूसन ने उमरान मलिक की 157 की स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ा, फेंकी आईपीएल की सबसे तेज गेंद