GT vs RR: हाल ही आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है. ऐसे में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी और प्रदर्शन की सभी जगह सराहना हो रही है. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब हार्दिक पांड्या के एक बयान ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया था. इतना ही नहीं उनके बयान पर विवाद बढ़ने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पर बैन भी लगा दिया था. तब से हार्दिक में कई बदलाव देखने को मिले हैं, वह अब और जिम्मेदार हो गए हैं. 


महिलाओं पर की थी टिप्पणी
एक बार फिल्म मेकर करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' पर हार्दिक ने इस शो के दौरान महिलाओं को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसको लेकर काफी विवाद छिड़ गया था. BCCI ने हार्दिक पर कुछ मुकाबलों का बैन भी लगाया था. हार्दिक का मानना है कि इस कॉन्ट्रोवर्सी ने उन्हें काफी मजबूत बनाया. उन्होंने तब अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह से वादा किया था कि इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके बारे में वह कुछ नेगेटिव नहीं सुनेंगे.


बचपन के कोच ने बताई ये बात
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हार्दिक पांड्या के बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने कहा, करन जौहर के शो पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हार्दिक ने मुझसे वादा किया था कि इसके बाद आप मेरे बारे में कोई नेगेटिव बात नहीं सुनेंगे. उसने अपना वादा निभाया, आज उसके पिता को उस पर बहुत गर्व होगा.' 


मुकाबले का हाल
IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार्दिक को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022 में दिखा जोस बटलर का जलवा, इस सीजन टूटे ये 5 बड़े रिकार्ड्स


वसीम जाफर ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट इलेवन, इस ऑलराउंडर को बनाया कप्तान; रोहित-बुमराह को नहीं दी जगह