IPL 2022: पांड्या कभी नहीं हारे आईपीएल का फाइनल मैच, करिश्मा दोहराने के लिए करना होगा यह काम
Gujarat Titans IPL 2022: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है. पांड्या के नाम आईपीएल फाइनल से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड दर्ज है.
Hardik Pandya Gujarat Titans IPL 2022 Final: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात के खिलाड़ियों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान पांड्या के नाम आईपीएल के फाइनल से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. वे आईपीएल का फाइनल मैच खेलने के बाद एक बार भी नहीं हारे. पांड्या ने फाइनल मैचों में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन इस बार उन्हें फाइनल जीतने के लिए हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.
हार्दिक गुजरात से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वे मुंबई के लिए कई अहम मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. पांड्या ने आईपीएल 2015 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए. थे. चेन्नई की टीम इसके जवाब में 161 रन ही बना सकी.
पांड्या ने आईपीएल का दूसरा फाइनल मैच 2017 में खेला था. यह मैच मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच खेला गया था. इसमें मुंबई ने एक रन से जीत हासिल की थी. पांड्या ने तीसरा फाइनल मैच 2019 में खेला था. यह मैच भी मुंबई ने एक रन से जीता था. मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में सीएसके के खिलाड़ी 148 रन ही बना सके. पांड्या ने चौथा फाइनल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इसमें भी उनकी टीम मुंबई ने जीत हासिल की थी.
ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 14 लीग मैचों में 453 रन बनाए हैं. इस दौरान पांड्या ने 4 अर्धशतक लगाए. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग से भी कमाल दिखाया. उन्होंने इस सीजन में 5 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी की अहम भूमिका होगी. लिहाजा पांड्या को फाइनल जीतने के लिए सही समय पर सही फैसला लेने की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें : Riyan Parag Runout: अश्विन को देखे बिना ही रन लेने भागे रियान पराग फिर दिया ऐसा रिएक्शन, अब हो रहे ट्रोल