IPL 2022: राजस्थान की हार के बावजूद संजू सैमसन ने की पांड्या की तारीफ, जानिए वजह
राजस्थान रॉयल्स की हार के बावजूद संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ की.
![IPL 2022: राजस्थान की हार के बावजूद संजू सैमसन ने की पांड्या की तारीफ, जानिए वजह ipl 2022 hardik pandya praised by sanju samson Gujarat Titans won by 37 runs GT vs RR IPL 2022: राजस्थान की हार के बावजूद संजू सैमसन ने की पांड्या की तारीफ, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/2878db071297b49f1b0a474ab54d787d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 87 रन बनाए. राजस्थान की हार के बावजूद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय पांड्या और उनकी टीम को जाता है.
संजू ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, ''आप ये कह सकते हैं कि गुजरात ने 10-15 रन ज्यादा बनाए. लेकिन मैं बल्लेबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगा. हार्दिक ने बहुत अच्छी पारी खेली. वे बहुत अच्छी तरह से खेले. अगर हमारे पास विकेट होते तो शायद हम स्कोर तक पहुंच जाते. हम रन रेट के हिसाब से काफी करीब थे. पावर प्ले में हमारे पास अच्छी रन रेट थी.''
उन्होंने कहा, ''आज हार्दिक के लिए काफी अच्छा दिन था. उन्होंने अच्छी बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग भी की. मैंने गेम को समझने के लिए इस लीग में पर्याप्त मैच खेले हैं. हार के बाद जीत के साथ वापसी करना जरूरी होता है. कमबैक जरूरी है.''
गौरतलब है कि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. इस दौरान पांड्या ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए. अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 14 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
यह भी पढ़ें : KKR VS SRH: ऐसी हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
Video: बटलर ने जड़ा ज़ोरदार छक्का तो फर्ग्यूसन ने दिया करारा जवाब, दमदार यॉर्कर से किया बोल्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)